Customers reviews
मुझे एक बात समझ में आयी कैसे हर function को define करना है और monitor करना है। Sales, Purchase, Marketing सब में कैसे monitoring करनी है। मैंने यह भी सीखा कि इस monitoring system के पीछे कौंन सा fundamental priciple है। इस तरह business में काम करने से problem automatically सामने आ जाएगी और हम उसको correct कर सकते है।
Paresh Modi
Plastic Raw Material Supplier | Krishna Hylam Bakelite Products (Ahmedabad)
5/5
Management system में मैंने सीखा एक employee को assess करने के लिए attendance, Public interaction, work knowledge and work execution, इन सबकी कैसे अलग अलग monitoring करनी है। इससे मुझे incentive plan करने में आसानी रहेगी। Feedback System एकदम transparent होगा। और employee को भी पता चलेगा कि उसको specifically कहाँ पर improve करना है ।
Ritesh
Trader and Service | Rohit Auto and Farms equipment Pvt. Ltd.
5/5
मुझे पता चला की काम systematically कैसे होता है। मुझे लगा मेरा काम तो अब तक भगवान् बरोसे चल रहा था, जैसे process होने चाहिए वैसा नहीं हो रहा था। जितनी detail में आपने fundamentals को cover किया है इससे मुझे पता चला की किसी problem का पता कैसे चलेगा की exactly किस जगह पर है और उसे systematically solve कैसे करना है।
Nandkishore Beniwal
Restaurant Owner | Vanchu Hut (Noida)
5/5
Sales Process में काफी Clarity आयी। आज मैंने जाना जब तक हम High Impact नहीं Create करते तब तक Sale नही होती। जब हम आपके बताये तरीके से Customer की Burning Need पता लगाएंगे; तो Sales करना बहुत Easy हो जाता है। और जैसा आपने बताया कि Sale इन तीन चीज़ों से बाहर नहीं है, तो अब लगता है हम सीधे सीधे उन्ही बातों पर Focus करेंगे।
Deepak Khandelwal
Trader | Jewellery Business (Alwar)
5/5